Corona Vaccine : भारत में दोबारा शुरू होगा ट्रायल
कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर अच्छी खबर है। वैक्सीन का ट्रायल (Trial) जल्द एक बार फिर से शुरू कर दिया जाएगा। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने इसके लिए हरी झंडी दिखा दी है, जिसके बाद कोरोना वैक्सीन के ट्रायल को दोबारा शुरू किया जा सकेगा। जिसके बाद अब सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया दुबारा ट्रायल शुरू करेगी। डीसीजीआई ने दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल को रोकने वाले अपने पहले के आदेश को रद्द कर दिया है। हालांकि डीसीजीआई ने इसके लिए जांच के दौरान अतिरिक्त ध्यान देने समेत कई दूसरी शर्तें रखी हैं।
बता दें कि 11 सितंबर को वैक्सीन के ट्रायल में शामिल एक वॉलिटियर की तबियत बिगड़ने के बाद वैक्सीन के ट्रैायल को रोकना पड़ा था। डीजीसीआई ने सीरम इंस्टिट्यूट ने निर्देश जारी कर सीरम इंस्टीट्यूट को अपना वैक्सीन ट्रायल रोकने को कहा था। अब DCGI ने अपने पहले आदेश को वापस लेते हुएओ एक बार फिर से वैक्सीन ट्रायल की इजाजत दे दी है। आपको बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑक्सफर्ड और दिग्गज दवा कंपनी एस्ट्राजेनिका भारत में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल कर रही है। इस वैक्सीन को प्रतिष्ठित ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी AstraZeneca कंपनी के साथ मिलकर तैयार कर रही है। भारत में उसने इसके लिए पुणे स्थित सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से करार किया है। पिछले हफ्ते ही इस वैक्सीन के ट्रायल को ब्रिटेन में दोबारा शुरू किया गया था। हालांकि, अमेरिका ने सोमवार को इसके अपने यहां ट्रायल पर रोक लगा दी है।
बता दें कि दुनियाभर के अलग-अलग देशों में इस वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। 50 हजार से ज्यादा लोग इस वैक्सीन के ट्रायल में शामिल हैं। वैक्सीन को लेकर एस्ट्राजेनिका के सीईओ पास्कल सॉरियट ने कहा कि वैक्सीन साल 2020 के अंत तक या अगले साल के शुरुआत तक आ सकती है। AstraZeneca के सीईओ पास्कल सॉरियट को वैक्सीन के जल्द उपलब्ध होने की उम्मीद है। उनका कहना है कि यह वैक्सीन इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत तक आ सकती है।