Type to search

कोरोना के नए वेरिएंट BF.7, XXB का दुनिया में तेजी से प्रसार, क्या ये फिर है खतरे की आहट

कोरोना

कोरोना के नए वेरिएंट BF.7, XXB का दुनिया में तेजी से प्रसार, क्या ये फिर है खतरे की आहट

Corona
Share on:

कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले अब भारत सहित दुनियाभर में निचले स्तर पर जाते दिख रहे हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 26 हजार के करीब है, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.06 प्रतिशत है. वहीं भारत का पॉजिटिविटी रेट इस समय 1.86 प्रतिशत है. हालांकि, अब चिंता का विषय कोरोना के नए वेरिएंट बने हुए हैं.

कई देश में अब ओमिक्रोन सब-वेरिएंट (Omicron Sub-Variant) जैसे बीएफ.7 और XBB तेजी से पैर पसारते दिख रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, ओमिक्रोन का BA.5 सब-वेरिएंट दुनियाभर में प्रमुख बना हुआ है, जो अकेले 76.2 प्रतिशत मामलों के लिए जिम्मेदार है. भारत की बात करें तो यहां BA.4 और BA.5 सब-वेरिएंट कभी भी प्रमुख वेरिएंट नहीं बने. ताजा स्थिति के मुताबिक BA.2.75 अधिकांश संक्रमणों का कारण बना हुआ है.

विशेष रूप से अमेरिका (America) में बीक्यू.1, बीक्यू.1.1, और बीएफ.7 की वैज्ञानिक लगातार निगरानी कर रहे हैं, क्योंकि इनके मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल-यूएसए के आंकड़ों के अनुसार, बीक्यू.1 और बीक्यू.1.1 प्रत्येक में कुल मामलों का 5.7 प्रतिशत है, जबकि बीएफ.7 में 5.3 प्रतिशत है. यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) में BQ.X ​वेरिएंट और BF.7 जांच के दायरे में है, क्योंकि वे प्रमुख BA.5 पर जमीन हासिल करते हैं. यूके की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, BF.7 ने कोविड-19 मामलों में 7.26 प्रतिशत का योगदान दिया और BA.5 की तुलना में 17.95 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है.

सिंगापुर में रीकॉम्बिनेंट वेरिएंट XBB के कारण कोविड के मामलों में बड़ी उछाल देखने को मिली है. यह 54 प्रतिशत मामलों के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है. वैज्ञानिकों के अनुसार, XBB दो ओमिक्रोन सब-लाइनेज BJ.1 और BA.2.75 का संयोजन है. हालांकि, XBB भारत में भी फैल रहा है.

Sars-CoV-2 के एक वैज्ञानिक ने कहा, “BA.2.75 भारत में प्रमुख संस्करण था, जो पिछले सप्ताह तक लगभग 98 प्रतिशत मामलों के लिए जिम्मेदार था. हालांकि, XBB बढ़ रहा है, जिससे महाराष्ट्र जैसे कुछ राज्यों में 20 से 30 प्रतिशत संक्रमण हो रहा है.” वैज्ञानिक ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र, गुजरात और पश्चिम बंगाल की तीन बड़ी प्रयोगशालाएं देश के अन्य हिस्सों की तुलना में अधिक नमूनों की जांच कर रही है और इसलिए वहां नए वेरिएंट्स की पहचान की जा रही है.

Corona’s new variant BF.7, XXB spread rapidly in the world, is this again a sign of danger

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *