Type to search

कोरोना का नया वैरिएंट JN.1 अचानक तेजी से बढ़ा

कोरोना देश

कोरोना का नया वैरिएंट JN.1 अचानक तेजी से बढ़ा

Share on:

कोरोना का नया वैरिएंट जेएन.1 देश के 8 राज्यों में फैल चुका है. 24 घंटे में कोरोना के कुल 529 केसेज मिले हैं, जिसमें 40 जेएन.1 वैरिएंट के हैं. कुल एक्टिव केस की संख्या 4 हजार 93 हो गई है.24 घंटे में 603 मरीज रिकवर हुए हैं, जबकि 3 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना का सबसे ज्यादा असर दक्षिण के राज्यों में देखने को मिल रहा है. इस मामले में महाराष्ट्र तीसरे नंबर पर है.

24 घंटे में केरल में सबसे ज्यादा 353 केसेज रिपोर्ट हुए हैं. दूसरे नंबर पर कर्नाटक है, जहां 74 मामले मिले हैं. इसके बाद महाराष्ट्र में 37 केस दर्ज हुए हैं. हालांकि, कोरोना से ठीक होने वाले भी सबसे ज्यादा केरल-कर्नाटक और महाराष्ट्र में ही है. 24 घंटे में केरल में 495 मरीज और कर्नाटक में 44 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना के ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में हैं. नए वैरिएंट के आने के बाद भी हॉस्पिटलाइजेशन रेट में बढ़ोतरी नहीं हुई है. नए वैरिएंट को लेकर आईसीएमआर की पूर्व महानिदेशक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने सतर्क रहने को कहा है. उन्होंने कहा- हमें चिंता करने की जरूरत नहीं है. हमारे पास जेएन.1 का कोई डेटा नहीं है, जिससे पता चल सके कि यह वैरिएंट खतरनाक है या नहीं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना का नया जेएन.1 वैरिएंट अब तक 41 देशों में फैल चुका है. फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, कनाडा और स्वीडन में जेएन.1 के मामले सबसे ज्यादा हैं. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सभी केसेज हल्के लक्षण के हैं.

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *