Coronavirus : एक्टिव केस 8 लाख के पार, अब तक 66,333 की मौत
भारत (India) में कोविड-19 (Covid-19) के मामले 37 लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं। बुधवार को एक बार फिर कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला। बुधवार को एक दिन में 78,357 नए मामले (New Case) सामने आए। वहीं, अच्छी बात यह है कि संक्रमण से स्वस्थ (Discharged) होने वाले लोगों की संख्या 29 लाख से ज्यादा हो गई है और जांच में तेजी आई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 78,357 नए संक्रमित मिले हैं और 1045 की मौत (Deaths) हुई है।
देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 37,69,524 हो गई है और अबतक 66,333 मौतें हुई हैं। फिलहाल 8,01,282 एक्टिव केस हैं और 29,019,09 लोग रिकवर हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में साढ़े 10 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच –
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में एक सितंबर तक कुल 4,43,37,201 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से मंगलवार को एक दिन में 10,12,367 नमूनों की जांच की गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना का रिकवरी रेट 76.98 प्रतिशत है। कुल संक्रमित मामलों में एक्टिव मरीज़ 21.25 प्रतिशत हैं। वहीं, मृत्यु दर 1.75 प्रतिशत जबकि पॉजिटिविटी रेट 7.73 फीसदी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ग्राफ के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के 54 प्रतिशत मामले 18-44 आयु वर्ग के हैं। वहीं, वायरस से मौत के मामले में 51 प्रतिशत मामले 60 वर्ष या उससे ऊपर के हैं।