Type to search

Coronavirus : केंद्र का दिल्ली समेत 7 राज्यों को पत्र, फेस्टिव सीजन में अलर्ट रहने का निर्देश

जरुर पढ़ें देश

Coronavirus : केंद्र का दिल्ली समेत 7 राज्यों को पत्र, फेस्टिव सीजन में अलर्ट रहने का निर्देश

Share

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने नई दिल्ली समेत देश के सात राज्यों को चिट्ठी लिखकर आने वाले त्योहारों को लेकर किया आगाह. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने चिट्ठी लिखकर कहा कि पिछले एक महीने में इन राज्यों में कोरोना के मामले के मामले बढ़ रहे हैं, जो चिंता की बात है.

केंद्र ने ये भी आगाह किया है कि आने वाले दिनों में त्योहारों का सीजन है, इस दौरान भीड़ इकट्ठा होने की आशंका है और लोगों का एक राज्य से दूसरे राज्य ट्रेवेल भी बढ़ेगा, जिसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकारें उचित कदम उठाएं और स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी गाइडलाइन को फॉलो करें. स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने चिट्ठी में कहा कि टेस्ट, ट्रीट, ट्रैक, निगरानी, वैमसीनैशन में तेजी लाने की जरूरत है.

बता दें कि दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना और कर्नाटक में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इन्हीं सात राज्यों को स्वास्थ्य मंत्रालय ने चिट्ठी लिखकर चिंता जताने के साथ उन्हें आगाह किया है.

Coronavirus: Center’s letter to 7 states including Delhi, instructions to be alert in festive season

Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *