कोरोना से मौत का तांडव जारी, 24 घंटे में 1,057 की मौत

देश में कोरोना (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में दिन पर दिन बढ़ोतरी होती जा रही है। देश (India) में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 33 लाख 87 हजार के पार पहुंच चुकी है। शुक्रवार सुबह अद्यतन किए गए आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 77,266 नए मामले पाए गए है। जबकि 1,057 लोगों की मौत (Deaths) होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 61,529 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 33,87,501 हो गए हैं, जिनमें से 7,42,023 लोगों का उपचार चल रहा है और 25,83,948 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 27 अगस्त तक कुल 3,94,77,848 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से गुरुवार को एक दिन में 9,01,338 नमूनों की जांच की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 76.28 फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 1.82 फीसदी है। वहीं, 21.90 फीसदी मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।
झारखंड में 1137 नए संक्रमित –
झारखंड में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 10 और मरीजों की मौत हो गई। प्रदेश में अबतक इससे 362 मरीजों की मौत हो चुकी है। यहां पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1137 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 33311 हो गई है। इसमें कहा गया है कि राज्य के 33311 संक्रमितों में से 22486 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 10463 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।
बिहार में कुल मामले 1.28 लाख –
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 9 और लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या 662 पहुंच गई। इस रोग से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 128850 हो गई है। बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1860 नए मामले सामने आए हैं।