Type to search

देश को मिली पहली नेजल कोरोना वैक्सीन, DCGI ने दी मंजूरी

कोरोना देश

देश को मिली पहली नेजल कोरोना वैक्सीन, DCGI ने दी मंजूरी

nasal corona vaccine
Share on:

भारत बायोटेक को इंट्रानैसल कोविड-19 वैक्सीन के लिए डीसीजीआई (DCGI) से इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मिल गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ये जानकारी दी. ये कोरोना के लिए भारत का पहला नाक का टीका होगा.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर लिखा कि, “कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई को बड़ा बूस्ट मिला है. भारत बायोटेक के ChAd36-SARS-CoV-S COVID-19 (चिंपांजी एडेनोवायरस वेक्टरेड) रीकॉम्बिनेंट नेजल वैक्सीन को आपातकालीन स्थिति में 18 साल से ज्यादा आयु वर्ग के उपयोग के लिए अनुमति दी गई है.” उन्होंने आगे कहा कि यह कदम महामारी के खिलाफ हमारी सामूहिक लड़ाई को और मजबूत करेगा.

Country gets first nasal corona vaccine, DCGI approves

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *