रिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, जमानत पर बहस शुरू
सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput case) में आज एनसीबी (NCB ) ने बड़ा एक्शन लेते हुए रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया है। ड्रग्स केस में आज लगातार तीसरे दिन लंबी पूछताछ के बाद एनसीबी ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया। जिसके बाद अब कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है। ये रिया के लिए बहुत बड़ा झटका है। हालांकि अभी रिया की जमानत पर फैसला आना बाकी है। रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने रिया के लिए जमानत मांगी है।
कोर्ट ने रिया को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत दी है। NCB जमानत का विरोध कर रही है। इससे पहले रिमांड कॉपी में साफ कहा गया है कि ड्रग्स कौन लाएगा इसका फैसला रिया करती थी। वह सुशांत के अकॉउंट से पैसे देती थी। वह सिर्फ सुशांत के लिए ड्रग्स नहीं लाती थी बल्कि अन्य लोगों के लिए भी मंगवाती थी। वह ड्रग्स सिंडिकेट में शामिल है। इस बात को उन्होंने पूछताछ में स्वीकार किया है। NCB ने रिमांड पेपेर में कहा है कि रिया सुशांत के लिए ड्रग्स मंगवाती थी। यानि अब 22 सितंबर तक रिया चक्रवर्ती को जेल में रहना होगा।