COVID-19 : कांग्रेस ने रद्द की 2022 की सभी चुनावी रैलियां, प्रियंका गांधी ने लिया बड़ा फैसला
Share

इस समय यूपी समेत देश के ज्यादातर राज्यों में कोरोना का प्रकोप फैल चुका है। संक्रमण के तेजी से फैलने के कारण अब यूपी कांग्रेस ने एक बड़ा फैसला लिया है. पार्टी ने तय किया है कि कोरोना के चलते अब कोई बड़ी रैलियां नहीं की जाएंगी और ज्यादातर वर्चुअल रैलियां की जाएंगी.
मैराथन दौड़ रद्द कर दी गई
लड़की के लिए राज्य का मैराथन भी रद्द कर दिया गया है। दौड़ वाराणसी और आजमगढ़ में आयोजित की गई थी लेकिन कोरोना की स्थिति के कारण रद्द कर दी गई थी।
यूपी में चुनावी तैयारियां जोरों पर
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे जिसमें कांग्रेस द्वारा महिलाओं के अधिकारों को लेकर मुद्दे उठाए जा रहे हैं और साथ ही कांग्रेस द्वारा लड़कियों की मैराथन दौड़ का आयोजन भी किया गया था.
COVID-19: Congress canceled all election rallies of 2022, Priyanka Gandhi took a big decision