Type to search

COVID-19 India : दो दिन से कोरोना केस में वृद्धि, बीते 24 घंटे में 26 हजार से ज्यादा नए मरीज

जरुर पढ़ें देश

COVID-19 India : दो दिन से कोरोना केस में वृद्धि, बीते 24 घंटे में 26 हजार से ज्यादा नए मरीज

corona
Share on:

भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।अक्तूबर के पहले दिन कोरोना के नए केस डराने लगे हैं। बीते 24 घंटे में 26,727 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, 28,246 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। इस दौरान 277 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले सितंबर के आखिरी हफ्ते में संक्रमण के नए मामले 20,000 से कम हो गए थे। केरल में कोरोना के दैनिक मामले फिर से बढ़ने लगे हैं।

केरल में स्थिति चिंताजनक
गुरुवार को केरल में 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। 122 लोगों की मौत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को बताया कि पिछले पिछले सप्ताह दर्ज किए गए कुल मामलों में से 55 से 60 फीसदी से ज्यादा मरीज अकेले केरल में दर्ज किए गए हैं। वहीं, 40 प्रतिशत कोरोना मामले महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों से सामने आए।

27 सितंबर को तो देशभर में कोरोना के 14 मामले दर्ज किए गए थे, जो 1 मार्च के बाद सबसे कम था। 6 महीने पहले मार्च में कोरोना के दैनिक मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन अचानक से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी से तीसरी लहर आने की आशंका बढ़ने लगी है।  इस आंकड़े के साथ ही अब तक देश में मिले कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3.37 करोड़ के पार पहुंच गई है।

2 लाख 75 हजार एक्टिव केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के 2 लाख 75 हजार 22 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 30 लाख 43 हजार 144 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 3 करोड़ 37 लाख 66 हजार 707 कुल मामले सामने आए हैं। भारत में अब तक कोरोना से 4 लाख 48 हजार 339 लोगों की मौत हो चुकी है।

बीते 24 घंटे में कुल नए केस –
26,727 हजार
बीते 24 घंटे में कुल ठीक –
28,246 हजार
बीते 24 घंटे में कुल मौतें –
277 
बीते 24 घंटे में कुल वेक्सिनेशन –
64.40 लाख
देश में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या –  
2.75 लाख
अब तक कुल ठीक हुए लोग –
3.30 करोड़
अब तक कुल हुए संक्रमित –
3.37 करोड़
अब तक कुल मौतें –
4.48 लाख
अब तक कुल कोरोना टीका –
89.02 करोड़

COVID-19 India: Increase in corona cases since two days, more than 26 thousand new patients in last 24 hours

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *