Crude Oil हुआ महंगा, जानें क्या है आज पेट्रोल-डीजल के दाम
Share

इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड ऑयल एक बार फिर 80 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है. कच्चे तेल के भाव में उतार-चढ़ाव के बीच भी भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं. देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार है तो वहीं, डीजल का भाव अधिकांश जगहों पर 90 रुपये प्रति लीटर के पार है. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी तेल कंपनियों से पेट्रोल-डीजल के रेट्स में कटौती करने की अपील कर चुके हैं लेकिन फिर भी तेल के भाव अपरिवर्तित हैं.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बीते सप्ताह कच्चे तेल के भाव में नरमी देखने को मिली. ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे थी जबकि आज फिर ब्रेंट ऑयल के रेट में उछाल देखने को मिल रहा है, जिसकी कीमत 80.17 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई है. वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल की बात करें तो यह 73.44 डॉलर प्रति बैरल है.
देश के महानगरों की बात करें तो दिल्ली में आज (सोमवार), 6 फरवरी को भी पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर ही बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में है. जहां पेट्रोल की कीमत 113.65 रुपये प्रति लीटर है तो वहीं डीजल की कीमत 98.39 रुपये प्रति लीटर है. iocl के मुताबिक, देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में है, जहां पर कीमत 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये लीटर है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) के आधार पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमत (Crude Oil Price) में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. मई 2022 से अभी तक राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित हैं. ऐसे में सवाल है कि कच्चा तेल सस्ता होने के बाद भी आखिर भारत में पेट्रोल डीजल के दामों में गिरावट क्यों नहीं आई और अब कच्चे तेल के भाव में एक बार फिर उछाल के बीच महंगा होगा या तेल कंपनियां अभी कीमतें स्थिर ही रखेंगी? बता दें कि सरकार ने 21 मई 2022 को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम की थी.
सरकार की ओर से पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद देशभर में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ था. उसके बाद से राष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है. राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं.
Crude oil became expensive, know what is the price of petrol and diesel today