Type to search

चक्रवाती तूफानों ने बदला मौसम का मिजाज, कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी, हाई अलर्ट

Uncategorized

चक्रवाती तूफानों ने बदला मौसम का मिजाज, कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी, हाई अलर्ट

Share on:

देश के अधिकांश राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है. वहीं कई राज्यों में बारिश का सिलसिला लंबे समय से जारी है. लेकिन अभी भी कई राज्यों में मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है. दरअसल, दो-दो चक्रवाती तूफान के चलते कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है. इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ के चलते जम्मू-कश्मीर के उत्तरी इलाके में बर्फबारी और बारिश की संभावना है.

मौसम वैज्ञानिकों ने चक्रवाती तूफान के चलते कई राज्यों में 17 नवंबर तक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में 17 नवंबर तक बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक सुबह कोहरा छाए रहने और दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान जताया गया है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक राजधानी में अगले कुछ दिनों तक मिक्स मौसम रहने का अनुमान है.

रात में सर्द बढ़ने, सुबह तापमान में गिरावट दर्ज किए जाने के आसार हैं. वहीं आज के मौसम की बात करें तो स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक आज दक्षिण पूर्व पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. वहीं ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. इसके अलावा तटीय और दक्षिण तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. स्काईमेट के मुताबिक उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से शुष्क मौसम की स्थिति देखी जा रही है.

वास्तव में उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कम से कम अगले दस दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. क्योंकि मैदानी इलाकों में कोई महत्वपूर्ण सिस्ट देखने की उम्मीद नहीं है. एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ 18 नवंबर को उत्तर भारत की पहाड़ियों पर पहुंच सकता है. जो 19 तारीख को पूर्ण रूप से स्पष्ट हो जाएगा और 20 नवंबर को फिर से कम हो जाएगा.

Share on:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *