कोरोना के नए प्रकार का खतरा बढ़ा, एक्टिव केस 4000 के पार, जानिए कहां कितनी बढ़ी मरीजों की संख्या

दुनिया भर में कोरोना वैक्सीन आने के बाद दो साल से काफी राहत देखने को मिल रही थी. अब जब उम्मीद की जा रही थी कि कोरोना खत्म हो जाएगा तभी भारत में कोरोना के एक नए वेरिएंट ने दस्तक दे दी है. देश में कोरोना के नए वेरिएंट का पहला मरीज केरल में मिला था. इसके बाद यह वैरिएंट महाराष्ट्र के कोंकण में प्रवेश कर गया है। कोंकण के बाद अब ठाणे और पुणे शहर में कोरोना के नए वैरिएंट के मरीज मिले हैं।
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4054 पहुंच गई है. केरल में एक मरीज की मौत की भी खबर है. महाराष्ट्र में कोरोना के नए प्रकार JN1 के पांच मामले सामने आए हैं।
ओमीक्रॉन के नए सब-वेरिएंट, जेएन1 वैरिएंट ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। चीन, सिंगापुर, भारत समेत कई देशों में संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. नए वैरिएंट जेएन1 से संक्रमित व्यक्ति स्वाद और गंध खो देता है। यह वैरिएंट ठाणे शहर में पांच और पुणे शहर में तीन मरीजों में देखा गया है। इसके साथ ही राज्य में नए वेरिएंट की संख्या बढ़कर दस हो गई है.
ठाणे शहर में पांच मरीज
ठाणे शहर में कोरोना के नए वैरिएंट JN1 वाले पांच मरीजों की पहचान की गई है। JN1 के पांच मरीजों में 1 महिला और 4 पुरुष हैं। नये मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. सभी स्थिर हैं.
इन सभी को बुखार आने पर इनकी कोरोना जांच कराई गई। इसके बाद उनके सैंपल पुणे की लैब में भेजे गए. इसके बाद पता चला कि यह मरीज नए वेरिएंट से पॉजिटिव है. ठाणे में फिलहाल कोरोना के लक्षण वाले 28 मरीज हैं।
पुणे शहर में तीन मरीज
कोरोना के नए प्रकार जेएन1 के दो मरीज पुणे शहर में और एक मरीज पुणे ग्रामीण में पाया गया है। इसके साथ ही राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर दस हो गई है. इन सभी मरीजों में नए प्रकार के हल्के लक्षण थे। उन्हें घर पर ही आइसोलेशन में रखा गया था. अब वे भी ठीक हो गए हैं.
पुणे शहर का मरीज अमेरिका से आया था. 41 साल का एक शख्स नए प्रकार के कोरोना से संक्रमित पाया गया. राज्य में कोरोना से संक्रमित दस में से आठ लोगों ने वैक्सीन ले ली है. सभी की उम्र 40 साल से अधिक है।