Davos Summit : PM मोदी आज वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम को करेंगे संबोधित
Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को विश्व आर्थिक मंच यानी वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम के सम्मेलन को संबोधित करेगें. प्रधानमंत्री का यह संबोधन भारतीय समय के अनुसार रात तकरीबन साढ़े आठ बजे होगा. स्विट्जरलैंड के बेहद खूबसूरत शहर दावोस में हर साल यह सम्मेलन आयोजित किया जाता है. हालांकि कोरोना महामारी की वजह से लगातार दूसरी बार इसे वर्चुअल मोड में करना पड़ रहा है.
इस बार दावोस सम्मेलन (Davos Agenda 2022) का टॉपिक ‘द स्टेट ऑफ द वर्ल्ड’. 17-21 जनवरी तक चलने वाले इस खास सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फूमियो, आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन समेत कई वैश्विक नेता अपना विचार रखेगें. दुनिया के तमाम राष्ट्राध्यक्षों की भागीदारी वाले सम्मेलन के तौर पर यह इस साल का पहला बड़ा आयोजन भी होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दावोस के वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम (WEF) में पहली बार साल 2018 में हिस्सा लेने गए थे. बीस साल बाद तब किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यह दौरा हुआ था. पीएम मोदी से पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौडा ने WEF को संबोधित किया था. पिछले साल जब कोरोना महामारी की वजह से दावोस शिखर सम्मेलन (Davos Summit 2022) को पहली बार वर्चुअल मोड में आयोजित किया गया था, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी को इसे संबोधित किया था.
Davos Summit: PM Modi will address the World Economic Forum today