Type to search

DDC Chunav : वोटों की गिनती आज

देश राजनीति

DDC Chunav : वोटों की गिनती आज

vote
Share on:

जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के 280 सीटों पर हुए चुनाव की गिनती आज शुरू हो गयी है। यानि की आज 2178 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। गिनती आज सुबह 9 बजे से ही शुरू हो गयी है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद यहां पहली बार वोटिंग हुई है। जिसमें बड़ी संख्या में वोटरों ने हिस्सा लेकर अपने मत का प्रयोग किया।

बता दें कि जम्मू कश्मीर में सभी आठ चरणों में कुल 51.42 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है और मंगलवार को मतगणना केंद्रों पर 30 लाख से अधिक मतों की गणना की जाएगी। डीडीसी चुनाव में बीजेपी की टक्कर कांग्रेस और पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकर डिक्लरेशन के साथ हैं। वैसे तो जीत की हुंकार सभी पार्टियां भर रही हैं। लेकिन, वोटों की काउंटिंग पूरी होने के बाद ही साफ हो पायेगा कि जनता ने किस दल पर अपना भरोसा जताया है।

इधर चुनाव आयोग ने कहा है कि डीडीसी निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतगणना प्रक्रिया के प्रभारी होंगे। पारदर्शिता बनाये रखना सुनिश्चित करने के वास्ते पूरी मतगणना प्रक्रिया पर नजर रखी जाएगी और इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग करायी जाएगी।

जम्मू-कश्मीर में कम से कम 20 नेता हिरासत में –
जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले सोमवार को अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर कम से कम 20 राजनीतिक नेताओं को हिरासत में लिया। इसमें पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के भी तीन वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हैं। पीडीपी की अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अपनी पार्टी नेताओं को हिरासत में लिए जाने को ‘गुंडा राज’ बताते हुए भाजपा पर ‘परिणामों के साथ छेड़छाड़ करने का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया।

अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन ने 20 नेताओं को एहतियात के तौर पर दिन में हिरासत में लिया है, जिनमें पीडीपी के सरताज मदनी, मंसूर हुसैन और नईम अख्तर शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घाटी के अन्य जिलों में भी मुख्यधारा के नेताओं के खिलाफ ऐसे ही कदम उठाए जा रहे हैं।

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *