मतदान से ठीक पहले आरा में JDU विधायक पर जानलेवा हमला
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले JDU विधायक पर जानलेवा हमला हुआ है। जनता दल यूनाइटेड के विधायक सह जदयू प्रत्याशी प्रभुनाथ राम पर यह हमला हुआ है। वह भोजपुर जिले की अगिआंव विधानसभा क्षेत्र से है। जानकारी के मुताबिक, घटना भोजपुर जिले के अजीमाबाद थाना इलाके की है।
किरकिरी पंचायत के चिलहर गांव में जनता दल यूनाइटेड के विधायक प्रभुनाथ राम पर जानलेवा हमला किया गया है। इस हमले में गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। एक गाड़ी का शीशा भी टूट गया। खबर के मुताबिक, एमएलए के 3-4 समर्थकों को चोटें भी आई हैं। दरअसल अगिआंव विधानसभा सीट से जेडीयू विधायक प्रभुनाथ राम ने बताया कि चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सोमवार को वह जनसंपर्क कर वापस घर लौट रहे थे। उसी दौरान किरकिरी पंचायत के चिलहर गांव के पास अचानक से कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके काफिले के पर हमला बोल दिया।
इस जानलेवा हमले में काफिले में शामिल गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। विधायक ने बताया कि हमलावर सैकड़ों की संख्या में थे। जनसंपर्क कर लौटने के दौरान उन्होंने काफिले को रोकने की कोशिश भी की। विधायक ने बताया कि उनमें से कई लोग अपने हाथों में लाठी-डंडे लिए हुए थे और उनमें से कुछ लोग बाइक से आगे भी खड़े थे।
विधायक के मुताबिक, हमलावर सोचे कि वो आगे की गाड़ी में बैठे हैं, यही सोच पहली गाड़ी पर हमला बोल दिया जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया। हम अपनी गाड़ी के साथ किसी तरीके से आगे की ओर निकले, लेकिन थोड़ी दूर पीछा करने के बाद पत्थरबाजी शुरू कर दी गई। किसी तरह हम वहां से बच निकले।