बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को हार्ट अटैक
Share

झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को मेजर हार्ट अटैक आया है। तबीयत बिगड़ते ही परिवार के लोग उन्हें लेकर फौरन रांची के रिम्स अस्पताल पहुंचे। रिम्स के डॉक्टरों ने उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक दीपक प्रकाश की एंजियोप्लास्टी हो चुकी है और अभी स्थिति नियंत्रण में है। बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी।

जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने रिम्स के सुपर स्पेशियलिटी विंग पहुंचकर दीपक प्रकाश का हाल जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की । मुख्यमंत्री ने रिम्स के निदेशक डॉ डीके सिंह और विशेषज्ञ चिकित्सकों से उनके इलाज से संबंधित जानकारी ली। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद भी मौजूद थे।