Covid Positive हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Share

देश में बढ़ते कोरोना वायरस मामलों के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि वह कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं और वायरस के हल्के लक्षण महसूस कर रहे हैं.
रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘मैंने आज हल्के लक्षणों के साथ कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. फिलहाल मैं होम क्वारंटाइन में हूं. मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं. वे खुद को आइसोलेट करें और कोरोना टेस्ट करवाएं.’
भारत में सोमवार को एक दिन में कोरोना वायरस के 1,79,723 नए मामले सामने आए. इस तरह कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,57,07,727 पर पहुंच गयी है. अभी तक 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 4,033 मामले भी सामने आए हैं. एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 7,23,619 हो गयी है जो करीब 204 दिनों में सबसे अधिक संख्या है जबकि 146 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,83,936 हो गयी है.
Defense Minister Rajnath Singh becomes Covid positive