रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के विधायक बेटे पंकज सिंह कोरोना पॉजिटिव
Share

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) के बेटे और नोएडा (Noida) से बीजेपी (BJP) विधायक पंकज सिंह (Pankaj Singh) कोरोना संक्रमित (Corona Positive) पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। 41 के पंकज सिंह ने उन सभी लोगों से अपनी जांच कराने का आग्रह किया जो हाल में उनके संपर्क में आए हैं। दरअसल मंगलवार की रात बीजेपी विधायक पंकज की कोविड-19 (Covid-19) टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उन्होंने ट्वीट किया।
पंकज ने अपने ट्वीट में कहा कि ‘कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हुआ हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।’