Delhi : स्कूल बस में लगी भीषण आग, बस में 21 बच्चे थे सवार, मची आफरा-तफरी
दिल्ली के रोहिणी इलाके में आज दोपहर के वक्त एक बड़ा हादसा हो गया. रोहिणी इलाके के सेक्टर 7 में एक प्राइवेट स्कूल बालभारती पब्लिक स्कूल की बस में अचानक भीषण आग लगी और देखते ही देखते पूरी बस को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. गनीमत रही कि हादसे के वक्त बस के अंदर जो बच्चे मौजूद थे उन्हें समय रहते बाहर निकाल लिया गया और अब सभी बच्चे और चालक सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
बस में कुल 21 बच्चे सवार थे. रोहिणी सेक्टर 7 के एक स्कूल की बस में भीषण आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियों को रवाना किया गया और अब लगातार दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं. लेकिन आग इतनी भीषण थी कि रोड के दोनों तरफ खड़ी हुई गाड़ियां भी इस चपेट में आ गईं.
बताया जा रहा है कि बस में आग लगने की वजह से जो नजदीक खड़ी हुई 3 गाड़ियां थी उसमें भी आग पहुंच गई और उन गाड़ियों को भी नुकसान हुआ है. स्कूल बस में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की कुल 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची।
Delhi: A huge fire broke out in the school bus, there were 21 children in the bus, there was chaos.