Type to search

Delhi Airport : IGI एयरपोर्ट बना एशिया-प्रशांत क्षेत्र का सबसे क्लीन एयरपोर्ट

देश

Delhi Airport : IGI एयरपोर्ट बना एशिया-प्रशांत क्षेत्र का सबसे क्लीन एयरपोर्ट

Share
elhi Airport

राजधानी दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को एक बार फिर एशिया प्रशांत क्षेत्र के सबसे स्वच्छ एयरपोर्ट का पुरस्कार मिला है। एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल की ओर से इस पुरस्कार की घोषणा की गई है। यह पुरस्कार 40 मिलियन यात्री प्रति वर्ष की आवाजाही वाले एयरपोर्ट में एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी की श्रेणी में आईजीआई को मिला है। यह श्रेणी ग्राहकों को दी जाने वाली सुविधा व उनके अनुभव को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

एयरपोर्ट की संचालक एजेंसी डायल के अनुसार, यह पुरस्कार यात्रियों व अन्य स्त्रोतों से एकत्र किए गए सर्वेक्षण नतीजों के माध्यम से शोध के आधार पर प्रदान किया जाता है। इस सर्वेक्षण के तहत दुनिया भर के कुल 75 एयरपोर्ट के लिए साल 2022 में 465,000 से अधिक यात्रियों से प्रतिक्रियाएं एकत्रित की गई। यह प्रतिक्रिया प्रमुख रूप से एयरपोर्ट पर यात्रियों को प्रदान किए जाने वाली 30 से अधिक सुविधाओं के अनुभवों पर ली गई थी। डायल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर सेवा मानकों को बढ़ाना हमारी सर्वोपरि प्राथमिकता है।

Delhi Airport: IGI Airport becomes the cleanest airport in the Asia-Pacific region

Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *