Type to search

स्कूलों के लिए दिल्ली सरकार ने जारी की SOP

जरुर पढ़ें देश

स्कूलों के लिए दिल्ली सरकार ने जारी की SOP

Share

कोरोना संकट के बीच स्कूल चल रहे हैं। इस तरह की मांग उठ रही थी कि चौथी लहर को देखते हुए स्कूलों के बारे में सरकार को फैसला करना चाहिए। इस संबंध में दिल्ली सरकारी की तरफ से कुछ महत्वपूर्ण एसओपी जारी की गई हैं। एसओपी में कहा गया है कि स्कूलों को अपने यहां क्वरंटाइन के लिए कमरा रखना होगा। शिक्षक छात्रों एवं उनके परिवार के सदस्यों से रोजाना कोविड से जुड़े लक्षणों के बारे में पूछेंगे।

खास दिशानिर्देश –

  • छात्रों को भोजन और स्टेशनरी का सामान साझा करने से बचने का निर्देश दिया जाए।
  • छात्रों, कर्मचारियों को बिना थर्मल स्कैनिंग के स्कूल परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
  • अभिभावकों को सलाह दी जानी चाहिए कि वे बच्चों के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने पर उन्हें स्कूल न भेजें।

दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को स्कूलों के लिए कोविड-19 संबंधी दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि छात्रों तथा कर्मचारियों को बिना थर्मल स्कैनिंग के स्कूल परिसर में प्रवेश करने नहीं दिया जाए। इसमें यह भी कहा गया है कि अभिभावकों को सलाह दी जानी चाहिए कि वे बच्चों के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने पर उन्हें स्कूल न भेजें।

सरकार ने कहा, ‘‘छात्रों को भोजन और स्टेशनरी का सामान साझा करने से बचने का निर्देश दिया जाए।’’राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि देखी गयी है।दिल्ली में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 965 नए मामले आए। बुधवार को कोरोना वायरस के 1,009, मंगलवार को 632 और सोमवार को 501 मामले आए थे।

Delhi government issued SOP for schools

Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *