शीतलहर की चपेट में Delhi-NCR, तापमान 4 डिग्री
Share

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है शीत लहर से दिल्ली-एनसीआर ठिठुर रहा है. पहाड़ तो पहाड़, मैदानों में भी पारा माइनस में पहुंच चुका है. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है, जिससे तापमान गिर रहा है.
IMD के मुताबिक 21 दिसंबर को सुबह 8:30 बजे दिल्ली के सफदरजंग इलाके में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया जो कि कल के मुकाबले बेहतर है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि बुधवार तक उत्तर-पश्चिमी भारत में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति जारी रहने और उसके बाद इसके कम होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक मध्य और पूर्वी भारत में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी और उसके बाद राहत मिलने की संभावना है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को कहा कि अगले दो दिन तक उत्तर-पश्चिमी भारत में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति जारी रहने और उसके बाद इसके कम होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक मध्य और पूर्वी भारत में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी और उसके बाद राहत मिलने की संभावना है.
Delhi-NCR in the grip of cold wave, temperature 4 degrees