LOADING

Type to search

भारी बारिश से पानी-पानी हुआ दिल्ली-NCR, सड़कों पर ट्रैफिक जाम

देश

भारी बारिश से पानी-पानी हुआ दिल्ली-NCR, सड़कों पर ट्रैफिक जाम

Share
Delhi-NCR

दिल्ली एनसीआर में बीते 2 दिनों से हो रही झमाझम बारिश से मौसम तो सुहावना हो गया, लेकिन सड़कों पर हुए जलभराव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. कई जगहों पर जलभराव के कारण यातायात पूरी तरह ठप हो गया है. नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद सहित दिल्ली में कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पूरा तालाब बन गया है.

दिल्ली एनसीआर में आज भी कई जगहों पर सुबह से बारिश हो रही है. झमाझम बारिश के कारण दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर जलभराव हो गया है. इस कारण वाहनों को निकलने में परेशानी हो रही है. एक्सप्रेसवे पर चलने के दौरान वाहनों की रफ्तार काफी धीमी है. बारिश के कारण सड़कों पर इतना ज्यादा पानी भर गया है कि लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. घुटनों तक पानी भर गया है. कई जगहों पर जलभराव का स्तर इतना ज्यादा है कि वाहन आधे डूबे हुए नजर आ रहे हैं.

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आने वाले कुछ दिनों में मौसम ऐसा ही रहेगा. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री के आसपास रहेगा. दिल्ली और आसपास, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश हो रही है. दिल्ली में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को भी बारिश का पूर्वानुमान है.

Delhi-NCR water-watered due to heavy rain, traffic jam on roads

Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *