Delhi : लगातार चौथे दिन कोरोना से एक भी मौत नहीं
Share

देश में आज कोरोना संक्रमण के 26,964 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 383 मरीजों की मौत हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में 34,167 लोग ठीक भी हुए, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,27,83,741 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 3,01,989 लाख हो गए हैं, जो कुल मामलों का 0.90 प्रतिशत है और 186 दिनों में यह आंकड़ा सबसे कम है.
भारत में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 4,45,768 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में रिकवरी रेट अब 97.77 प्रतिशत हो गया है, जो मार्च के बाद सबसे ज्यादा है. वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस के लिए 15,92,395 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 55,67,54,282 हो गया है.
Delhi : लगातार चौथे दिन कोरोना से एक भी मौत नहीं –
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से चौथे दिन एक भी मौत नहीं हुई है. दिल्ली में अब तक 25,085 लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक- पिछले 24 घंटे में कोरोना के 39 नए केस दर्ज किए गए हैं. कोरोना संक्रमण दर 0.06 फीसदी हो गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या 400 है, जिसमें से होम आइसोलेशन में 127 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.027 फीसदी और रिकवरी दर 98.22 फीसदी है.
Delhi: Not a single death due to corona for the fourth consecutive day