Delhi : अब श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे धार्मिक स्थल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सुधरते हालातों को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक स्थल खोलने का फैसला किया गया है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि दिल्ली में धार्मिक स्थलों को आगंतुकों और भक्तों के लिए खोलने की अनुमति दी जाएगी बशर्ते कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एसओपी का कड़ाई से पालन किया जाए और कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार का पालन किया जाए। डीडीएमए ने साफ कहा है कि अगर कोविड प्रोटोकॉल के पालन में लापरवाही की गई तो उस स्थान को बंद करवा दिया जा सकता है।
दिल्ली में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच धार्मिक स्थल इसी साल 19 अप्रैल से भक्तों के लिए बंद कर दिए गए थे। हालांकि कुछ वक्त पहले दिरों में पुजारियों को पूजा पाठ की अनुमति दी गई थी। लेकिन अब मंदिरों को आम नागरिकों के लिए भी खोल दिया जाएगा। दिल्ली में दुर्गा पूजा और रामलीला मनाने की भी अनुमति दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दी है। लेकिन आयोजकों को कोरोना नियमों का पालन हो, इसका ध्यान रखना होगा। लेकिन छठ पूजा के सार्वजनिक रूप से आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस बार दिल्ली में छठ पूजा लोगों को घर में मनानी होगी। डीडीएम के आदेशों की मानें तो दिल्ली में सार्वजनिक तौर पर या फिर पब्लिक ग्राउंड, नदी या घाट या फिर मंदिर आदि में छठ पूजा करने की इजाजत नहीं है।
Delhi: Now religious places will open for devotees