दिल्ली : आरके पुरम में फैली जहरीली गैस! पांच लोग अस्पताल में भर्ती
Share

दिल्ली के आर के पुरम (RK Puram) में बीती रात एकता विहार स्लम में जहरीली गैस फैलने की खबर सामने आ रही है. यहां लोग आंखों में जलन और सांस लेने की शिकायत कर रहे हैं. दर्जनों लोगों के बेहोश होने की भी खबर है. हालांकि इस घटना की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं कुछ बेहोश हुए लोगों को अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कहा कि एकता विहार क्षेत्र में न किसी गैस सिलेंडर में आग लगी और न ही कहीं से धुंआ निकला है. फिलहाल आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस के साथ-साथ फायर टेंडर भी मौके पर पहुंचे लेकिन मौके पर उन्हें कुछ ऐसा हाथ नहीं लगा जिससे कहा जाए कि गैस का रिसाव हुआ है. पुलिस और दमकल विभाग के लोगों ने इलाके की तलाशी ली. उन्होंने कहीं से गैस लीकेज होती नहीं मिली. हालांकि, 5 लोगों ने खुजली और आंखों में जलन की शिकायत की है.
पुलिस ने बताया कि एकता विहार क्षेत्र में कहीं भी गैस सिलेंडर से आग लगने या कहीं से भी धुआं उठने की शिकायत नहीं आई है. फिर भी जरूरी कार्रवाई की जा रही है. देर रात तक एकता विहार में हड़कंप मचा हुआ था और लोग अपने घरों से बाहर निकले हुए थे.
Delhi: Poisonous gas spread in RK Puram! five people hospitalized