Delhi : आज से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे रेस्तरां, बार और सिनेमा हॉल, जानें नई गाइडलाइंस
Share

दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद दिल्ली सरकार ने गुरुवार को पाबंदियों में ढील दी है. इसके चलते आज से दिल्ली में रेस्टोरेंट और सिनेमा हॉल 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे. जानकारी के अनुसार मामले कम होने के बाद से ही लगातार रेस्टोरेंट मालिक और अन्य व्यापारी वर्ग सरकार से प्रतिबंध हटाने की मांग कर रहे थे. व्यापारियों का कहना था कि पाबंदियों की वजह से उनका काफी नुकसान हो गया है. इसे देखते हुए सरकार को प्रतिबंधों में छूट देनी चाहिए.
DDMA बैठक में गुरुवार को दिल्ली के बाज़ारों में दुकानों का Odd Even नियम ख़त्म करने का फ़ैसला लिया गया है. इसके अलावा वीकेंड कर्फ़्यू हटाए जाने का फैसला लिया गया है. जबकि नाइट कर्फ़्यू जारी रहेगा. 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमा हॉल खुलेंगे. शादी समारोह में भी 200 लोगों के शामिल होने पर छूट मिलेगी. वहीं दिल्ली के सरकारी ऑफिस 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे. DDMA के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में स्कूल खोलने पर अभी सहमति नहीं बनी है. इसको लेकर डीडीएमए की अगली बैठक में चर्चा होगी.
नई गाइडलाइंस –
दिल्ली में Odd-Even व्यवस्था के आधार पर दुकानों को खोला जाना बंद किया जाएगा.
बार और रेस्तरां और सिनेमा हॉल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे.
विवाह समारोहों में अधिकतम 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी
दिल्ली में सरकारी कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मियों के साथ कामकाज हो सकेगा.
दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू हटाया जाएगा, नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा.
दिल्ली में स्कूल बंद रहेंगे, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की अगली बैठक में इस विषय पर चर्चा की जाएगी.
Delhi: Restaurants, bars and cinema halls will open with 50 percent capacity from today, know the new guidelines