Delhi : रोहिणी में मिला संदिग्ध सामान, पूरा इलाका सील
Share

स्वतंत्रता दिवस के पहले दिल्ली के रोहिणी में संदिग्ध सामान मिला है. दिल्ली पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है. मौके पर सीनियर अधिकारी मौजूद हैं. दिल्ली के रोहिणी इलाके में कुछ संदिग्ध वस्तु मिलने की कॉल पुलिस को मिली है.
जानकारी के मुताबिक, एक टिफिन नुमा चीज है. आस-पास के इलाके को खाली करवाया गया है. इलाके को सील किया गया है. स्पॉट पर BDS की टीम पहुंच रही है.
Delhi: Suspicious goods found in Rohini, entire area sealed