Delhi : त्रिलोकपुरी इलाके में 2 लावारिस बैग मिलने से हड़कंप
Share

गणतंत्र दिवस से पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर दो संदिग्ध बैग (Unidentified Bag in Delhi) मिले हैं, जिसके बाद मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंच गया है. बता दें कि इससे पहले 14 जनवरी को गाजीपुर फूल मंडी में भी एक बैग में आईईडी बरामद हुई थी, जिसे नियंत्रित विस्फोट के जरिए निष्क्रिय किया गया था.
पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में संदिग्ध बैग मिलने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया है और मौके पर पुलिस के कई अधिकारी मौजूद हैं. बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरी दिल्ली में अलर्ट है और राजधानी दिल्ली की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
दो लावारिस बैगों से एक लैपटॉप, एक चार्जर और पानी की बोतल मिली है. मौके पर मौजूद पुलिस आसपास तलाशी ले रही है और मामले की जांच की जा रही है. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह बैग किसका है और किसने इसे यहां पर रखा था.
Delhi: There has been a stir due to the finding of 2 unclaimed bags in Trilokpuri area.