दिल्ली से पटना का किराया 32000 रुपये, Air India के सभी टिकट Sold Out

दिवाली (Diwali) से पहले राजधानी दिल्ली (New Delhi) से देश के प्रमुख शहरों के लिए हवाई टिकटों की कीमतों में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. खासकर दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-पटना (Delhi to Patna) जैसे रूट्स पर टिकटों की कीमतों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है. दिल्ली से पटना के लिए हवाई टिकट की कीमत दिल्ली से दुबई के किराए से अधिक हो गई है. त्योहारों में आने-जाने वालों की भीड़ ऐसी है कि दिवाली से पहले वीकेंड में बेंगलुरु-दिल्ली जैसे रूट्स पर हवाई टिकटों की कीमतों में 30 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है.
अगर दिवाली से दो दिन पहले यानी शनिवार 22 तारीख के लिए दिल्ली से पटना के लिए हवाई टिकट की कीमत देखें, तो शुरुआती किराया 22 हजार रुपये के पार पहुंच गया है. ये किराया इकोनॉमिक क्लास का है. वहीं, अगर दिल्ली से दुबई के लिए हवाई टिकट का किराया 12,655 रुपये से शुरू हो रहा है. दिल्ली से पटना के लिए 22 अक्टूबर के दिन सफर के लिए हवाई टिकट की अधिकमत कीमत 31,207 रुपये है. इन रूट्स का फेयर पेटीएम की बुकिंग दर पर आधारित है.
Delhi to Patna Fare Rs. 32000, All Air India Tickets Sold Out