Type to search

Delhi Weather : जानें होली में कैसे रहेगा दिल्ली का मौसम

देश

Delhi Weather : जानें होली में कैसे रहेगा दिल्ली का मौसम

Share
Delhi weather

होली पर दिल्ली में मौसम मिलाजुला रहेगा। गर्माहट थोड़ी हल्की जबकि वायु प्रदूषण अपेक्षाकृत ज्यादा। मौसम विभाग के अनुसार कभी अगले कुछ दिन कमोबेश ऐसा ही माहौल बना रहेगा। रविवार को दिन भर धूप खिली रही। अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री ज्यादा 31.0 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 16.3 डिग्री अधिक दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 36 से 80 प्रतिशत रहा।

पीतमपुरा दिल्ली का सबसे गर्म इलाका रहा, जहां अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री और न्यूनतम 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को आसमान मुख्यतया साफ रहेगा। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 31 और 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। अगले एक सप्ताह के दौरान दिन का तापमान 32 से 33 डिग्री जबकि न्यूनतम 14 से 16 डिग्री रह सकता है। मौसम विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि होली तक आंशिक तौर पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा। इसीलिए मौसम भी थोड़ा परिवर्तनशील रहने की संभावना है। हालांकि अगले चार पांच दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है।

मौसम विभाग ने होली से पहले राजस्थान समेत पश्चिमी और मध्य भारत के बड़े हिस्से में तेज वर्षा और ओले पड़ने की संभावना जताई है। पूर्वानुमान में कहा गया है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात में दो तीन दिन तक हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। होली वाले दिन पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है।

Delhi Weather: Know how will be the weather of Delhi in Holi

Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *