Delhi Weather Update : दिल्ली-NCR में आज और कल बारिश के आसार
दिल्ली में आज एक बार फिर से मौसम करवट लेने जा रहा है. जहां इस हफ्ते में 2 दिन यानि कि आज और कल हल्की बारिश और तेज सतही हवाएं चलने की उम्मीद है. राहत की बात यह है कि बारिश व तेज हवाओं के बाद भी तापमान में गिरावट नहीं दर्ज होगी. हालांकि मौसम काफी सुहावना रहेगा और हल्की ठंड का भी एहसास होगा.
वहीं, मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आज और कल हल्की बारिश (Light Rain) दर्ज होगी. इस दौरान 25-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. मौसम विभाग के अनुसार, बीते सोमवार को अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 11.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया. हालांकि, इस दौरान दिन भर तेज हवाएं चलती रहीं. इसके चलते शाम होते होते ही तेज ठिठुरन का अहसास रहा. ऐसे में सबसे कम अधिकतम तापमान मुंगेशपुर इलाके में 22.7 डिग्री रिकार्ड दर्ज किया गया. जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान नरेला में 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं, IMD के अनुसार मंगलवार को आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 26 डिग्री न्यूनतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया.
नार्थ- इंडिया में मौसम एक बार फिर पलटी मार रहा है. ऐसे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, नए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के चलते आज (बुधवार) यानी कि 2 मार्च को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के कुछ इलाकों में गरज के साथ छिटपुट बारिश होने के आसार है.
Delhi Weather Update: Chance of rain today and tomorrow in Delhi-NCR