Type to search

श्रीलंका में बढ़ गई साइकिलों की डिमांड

जरुर पढ़ें दुनिया देश

श्रीलंका में बढ़ गई साइकिलों की डिमांड

Share

कोलंबो – श्रीलंका में आर्थिक संकट काफी ज्यादा गहराया हुआ है और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे मे देश की संसद को बता दिया है, कि अब श्रीलंका दिवालिया हो चुका है। वहीं, प्रदर्शनकारियों के राष्ट्रपति भवन में घुसने के बाद राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे फरार हो चुके हैं और वो अब 13 जुलाई को अपना पद छोड़ देंगे, वहीं, 20 जुलाई को श्रीलंका के नये राष्ट्रपति का चुनाव किया जाएगा, जबकि साजिथ प्रेमदासा को अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है।

सात दशकों के इतिहास में अब तक के सबसे खराब आर्थिक संकट से निपटने के लिए 2 करोड़ 20 लाख की आबादी वाले इस द्वीप देश के भविष्य पर सवाल बने हुए हैं। श्रीलंका की सभी राजनीतिक पार्टियों ने एकजुट होकर सरकार बनाने का फैसला किया है और वो फैसला कितना कारगर होता है, वो आने वाला वक्त ही बताएगा।

इस बीच श्रीलंका में ईंधन की कमी के बीच साइकिल की मांग बढ़ गई है। कोलंबो में एक ग्राहक ने कहा कि, ‘हम पेट्रोल या कतार में लगने वाले समय को बर्दाश्त नहीं कर सकते, कतारों में रहने से भी तय नहीं है, कि पेट्रोल मिल ही जाएगा, ऐसे में कई लोगों ने साइकिल और सार्वजनिक परिवहन का रुख किया है’

Demand for bicycles increased in Sri Lanka

Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *