राहुल गांधी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो चुका है. बजट सत्र के इस दूसरे चरण के दौरान भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हो रहा है. इसके 6 अप्रैल तक चलने की संभावना है. बजट सत्र के पहले चरण के दौरान विपक्षी दलों ने अडानी को लेकर आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) में जमकर हंगामा किया था.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर विदेश जाकर भारत का अपमान करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी भारतीय लोकतंत्र और भारतीय संसद का अपमान करने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. राहुल गांधी पर तीखा निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विदेशी धरती पर लंदन जाकर भारत, भारतीय लोकतंत्र और भारत की संसद को अपमानित किया है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा, ‘कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लंदन में जाकर भारत की गरिमा को गिराया है, उसका पूरे सदन के सामने खंडन होना चाहिये, राहुल माफी मांगें.’ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ‘जिस तरह से राहुल गांधी ने देश को और स्पीकर को बदनाम किया है… उसके लिए उनको देश, संसद, स्पीकर और हर भारतीय से माफ़ी मांगनी चाहिए… हम उनके बयान की कड़ी निंदा करते हैं.’
संसद भवन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गेजी के कक्ष में विपक्षी दलों की बैठक में 16 दलों ने भाग लिया. इन पार्टियों में कांग्रेस, द्रमुक, जदयू, आम आदमी पार्टी, माकपा, केसी, रालोद, राकांपा, नेशनल कॉन्फ्रेंस, भाकपा, आईयूएमएल, एसएस (उद्धव), एमडीएमके, आरएसपी, राजद और झामुमो शामिल थे. वहीं, ममता बनर्जी की तृणमूल और नवीन पटनायक की अगुवाई वाले बीजद से कोई भी बैठक में शामिल नहीं हुआ.
Demand to file sedition case against Rahul Gandhi