रांची में डेंगू का कहर : नगर निगम ने लगाई दस टीमें

रांची में भादो का महीना भारी बारिश और जलभराव के साथ डेंगू का कहर लेकर आया है। सरकार के रिम्स या सदर अस्पताल हों या फिर शहर के नामचीन निजी अस्पताल, सभी जगह डेंगू के मरीज बड़ी तादाद में भर्ती हैं। सरकारी रिकार्ड में 40 से कम मरीजों का दावा है लेकिन गैर सरकारी सूत्रों के मुताबिक ये आंकड़ा 200 के करीब पहुंच चुका है।
रांची नगर नगम की ओर से घर-घर जांच कर डेंगू का लारवा नष्ट करने के लिए दस टीमों का गठन किया गया है। जांच के दौरान अगर घरों में जलभराव या बरतन में पुराने पानी को नहीं बदलने की वजह से डेंगू का लारवा मिलता है तो घर के मालिक पर पांच हजार तक जुरमाना लगाया जा सकता है। अगर आपके इलाके में निगम की फॉगिंग टीम अब तक नहीं पहुंची है तो आप निगम के टोल फ्री नंबर 1800 3456530, हेल्पलाइन नंबर 0651-2200011, 0651-2200025 या व्हाट्सऐप नंबर 9431104429 पर इसकी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक डेंगू के ज्यादातर मामले कोकर, कांटाटोली, मोराबादी, रातू रोड, हरमू, अरगोड़ा, कडरू, डोरंडा और हिंदपीढ़ी से मिल रहे हैं।