7.8 तीव्रता के भूकंप से तुर्की में तबाही, अब तक 5 की मौत
Share

तुर्की में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.8 थी. भूकंप से दक्षिण पूर्व तुर्की में भारी नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं. यहां कई इमारतें भूकंप के चलते गिर गईं. इतना ही नहीं अब तक 5 लोगों के मारे जाने की भी खबर है. उधर, सीरिया में भी भूकंप से कई इमारतें ढह गईं.
बताया जा रहा है कि तुर्की में भूकंप स्थानीय समय के मुताबिक, सुबह 04:17 बजे आया. इसकी गहराई जमीन से 17.9 किलोमीटर अंदर थी. भूकंप के झटके तुर्की के गाजियांटेप के पास महसूस किए गए. भूकंप के तेज झटकों में कई इमारतें ढह गईं. समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, अब तक 5 लोगों के मौत की खबर सामने आई है.
बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके लेबनान, सीरिया में भी महसूस किए गए. सीरिया में अलेप्पो और हमा शहर से नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं. सिविल डिफेंस के मुताबिक, सीरिया में तुर्की से लगे इलाकों में कई इमारतें गिर गईं. दमिश्क में भी भूकंप के झटकों के बाद लोग सड़कों पर आ गए. लेबनान में करीब 40 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए.
तुर्की की भौगोलिक स्थिति के चलते यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं. यहां 1999 से अब तक भूकंप से 18000 लोगों की मौत हो चुकी है.
Devastation in Turkey due to 7.8 magnitude earthquake, 5 dead so far