Type to search

Dictionary.com ने जोड़े 300 नए शब्द, जानें Hellscape, Nearlywed जैसे शब्दों के मतलब

देश

Dictionary.com ने जोड़े 300 नए शब्द, जानें Hellscape, Nearlywed जैसे शब्दों के मतलब

Share
Dictionary

Dictionary.com इंटरनेट पर शब्दों के अर्थ और परिभाषाओं को जानने और समझने के लीडिंग सोर्स में से एक है. हाल ही Dictionary.com ने अपनी लिस्ट में 300 से अधिक नए शब्दों को जोड़ा हैं. इतना ही नहीं वेबसाइट ने मौजूदा शब्दों के लिए नई और अपडेटेड मीनिंग भी पेश की है. डिक्शनरी की लिस्ट में शामिल हुए नए शब्दों में ‘hellscape’, ‘trauma dumping’, ‘nearlywed’, ‘self-coup’ शामिल हैं.

वेबसाइट का कहना है कि, ‘हमारे डिक्शनरी पर काम करने वाले एक्सपर्ट्स काफी बारिकी से काम करते हैं. वे भाषा में होने वाले परिवर्तन को स्टडी करते हैं. फिर इसका इस्तेमाल उन शब्दों को परिभाषित करने में किया जाता है. Dictionary.com में सबसे हाल ही में जुड़ा हर शब्द आधुनिक जीवन शैली से रिलेटेड है. राजनीति और वर्क प्लेस कल्चर को समझाने वाले शब्दों को भी ऑनलाइन डिक्शनरी के विस्तार में शामिल किया गया है. उदाहरणों में ‘digital nomad’ और ‘pinkwashing’ शामिल हैं.

शब्दकोश के अनुसार, एक व्यक्ति जो अवकाश के लिए यात्रा करते समय रीमोटली काम करता है, विशेष रूप से जब कोई निश्चित स्थाई पता नहीं होता है, तो उसे digital nomad के रूप में जाना जाता है. जबकि pinkwashing एलजीबीटीक्यू + समुदाय (LGBTQ+ community) की नागरिक स्वतंत्रता को स्वीकार करने और बढ़ावा देने के एक उदाहरण को बताता है.

Dictionary.com के मुताबिक एक ऐसा शख्स जो किसी दूसरी के साथ लाइफ पार्टरशिप में रहा है, कभी सगाई तो होती है, लेकिन शादी की डेट फिक्स नहीं होती, तो कभी-कभी शादी की कोई प्लानिंग के बिना साथ रहते है उन्हें ‘Nearlywed’ कहते हैं. इसी तरह अगर कोई जगह या समय निराशाजनक, असहनीय या अतार्किक है, उसे ‘hellscape’ कहा जाता है. जबकि, ‘trauma dumping’ उसे स्थिति को बताता है जब बातचीत के दौरान किसी को नकारात्मक अनुभवों का सामना करना पड़े.

Dictionary.com के एडिटोरियल के सीनियर डायरेक्टर जॉन केली ने एक बयान में कहा, ‘Dictionary.com में हमने वाइड रेंज के नए शब्द एक किए हैं. हमारी नई और अपडेटेड डिक्शनरी में कैप्चर की गई नई शब्दावली ये दर्शाता है कि आज परिवर्तन तेजी से हो रहा है. उनका कहना है कि हमारे डिक्शनरी में काम करने वाले एक्सपर्ट्स शब्द पर काफी नजदीकी से काम करते हैं ताकि बदलते समय के साथ बेहतर ढंग से भाषा को समझा जा सके.

Dictionary.com added 300 new words, know the meaning of words like Hellscape, Nearlywed

Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *