Type to search

राष्ट्रपति पद के लिए विपक्षी खेमे में इन चार चेहरों पर चर्चा

देश राजनीति

राष्ट्रपति पद के लिए विपक्षी खेमे में इन चार चेहरों पर चर्चा

new President
Share on:

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष में एकता बन गई है. बुधवार को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में शरद पवार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. इसमें लगभग सभी दलों के नेता मौजूद रहे. इस बैठक में विपक्षी दलों की तरफ से शरद पवार का नाम आगे बढ़ाने पर सहमति दी गई. हालांकि, शरद पवार के इनकार करने पर नए नाम को खोजा जा रहा है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कल विपक्षी दलों की दिल्ली में बैठक की. उस बैठक में कई नामों पर चर्चा हुई, जोर देकर कहा गया कि बीजेपी के सामने एक संयुक्त राष्ट्रपति उम्मीदवार खड़ा किया जाए. जो नाम बैठक के दौरान उठे उनमें एनसीपी प्रमुख शरद पवार, महात्मा गांधी के पोते गोपालकृष्ण गांधी, एनके प्रेमचंद्रन और एनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला शामिल हैं. सबसे पहले चर्चा शरद पवार के नाम पर रही. ममता ने खुद उन्हीं के नाम को आगे किया. ज्यादातर पार्टियों ने एक सुर में उनकी उम्मीदवारी का समर्थन किया और उन्हे संयुक्त उम्मीदवार घोषित कर देने की पैरवी की. लेकिन, खुद शरद पवार ने खुद को उस रेस से ही बाहर कर लिया. उन्होंने साफ कर दिया कि अभी उन्हें सक्रिय राजनीति में ही रहना है. जब शरद पवार नहीं माने, उसके बाद फिर ममता बनर्जी ने नया नाम उठाया. इस बार महात्मा गांधी के पोते गोपालकृष्ण गांधी को उम्मीदवार बनाने की बात हुई.

लेफ्ट पार्टियां तो पहले से ही गोपालकृष्ण गांधी का समर्थन कर रही थीं. शरद पवार के साथ सीताराम येचुरी की बैठक में भी उनके नाम पर गहन मंथन हो चुका था. ऐसे में उनके नाम को लेकर भी तमाम कयास लगाए गए.

बैठक में एक और नाम पर चर्चा हुई, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और एनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला. अब क्योंकि बैठक में फारूक की जगह उनके बेटे उमर शामिल हुए थे, ऐसे में उन्होंने साफ कर दिया कि उनकी अनुपस्थिति में उनके नाम पर कोई चर्चा ना की जाए. इस तरह उनके नाम को लेकर भी सहमति अभी नहीं बन पाई.बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान सिर्फ ये कहा गया कि विपक्ष एक संयुक्त उम्मीदवार मैदान में उतारेगा. ऐसे शख्स को जिम्मेदारी दी जाएगी, जो लोकतंत्र को मजबूत कर सके. लेकिन किसको ये जिम्मेदारी दी जाएगी, ये सस्पेंस ही रह गया. वैसे अभी तक नाम का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन ममता बनर्जी इस राष्ट्रपति चुनाव को काफी गंभीरता से ले रही हैं. उनकी नजरों में तो ये राष्ट्रपति चुनाव ही 2024 की लड़ाई की प्रस्तावना है. ऐसे में विपक्षी एकजुटता का इस मौके पर दिखना जरूरी हो जाता है.

अभी के लिए विपक्ष एक हफ्ते में फिर मुलाकात करने वाला है. किसी आम सहमति पर आने का प्रयास रहेगा. कहा जा रहा है कि ममता बनर्जी, शरद पवार और मल्लिकार्जुन खड़गे विपक्ष के दूसरे नेताओं से बात कर सकते हैं. उन्हें एक साझा उम्मीदवार के लिए मनाया जाएगा. वैसे आम सहमति की कोशिश में तो बीजेपी भी लगी हुई है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे आकर कमान संभाल ली है. दोनों लगातार अलग-अलग नेताओं से बात कर रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार के नाम पर पशुपति पारस, मेघवाल के मुख्यमंत्री कोरनाड़ संगमा, AJSU के सुदेश मेहता, एनसी के फ़ारुख़ अब्दुला और नागालैंड के मुख्यमंत्री से और निर्दलीय सांसद नवनीत कौर राणा और सुमनलता अम्बरीश से विचार- विमर्श किया.

Discussion on these four faces in the opposition camp for the post of President

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *