Type to search

अपने स्मार्टफोन पर गलती से भी न करें ये App डाउनलोड, वरना उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान

जरुर पढ़ें देश

अपने स्मार्टफोन पर गलती से भी न करें ये App डाउनलोड, वरना उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान

Share on:

मुंबई – एंड्रॉइड यूजर्स कई तरह के ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन कई ऐसे ऐप भी हैं जो आपके फोन को काफी प्रभावित करते हैं। इतना ही नहीं ये ऐप्स आपके डिवाइस को हैक भी कर लेते हैं। बता दें कि ये ऐप कई लोग डाउनलोड कर रहे हैं लेकिन इससे यूजर्स का डेटा चोरी हो सकता है. इस ऐप के बारे में वॉट्सएप के सीईओ, विल कैथकार्ट ने खुद यूजर्स को चेतावनी दी है..

HeyMods डिवेलपर्स के ऐप, Hey WhatsApp का जिक्र किया जा रहा है. इस ऐप पर कई ऐसे नए फीचर्स हैं जिनका इस्तेमाल वॉट्सएप पर किया जा सकता है. यूजर्स इन फीचर्स के लालच में ऐप को डाउनलोड कर रहे हैं और जरूरी डेटा गंवा रहे हैं. ये चैटिंग ऐप फेक है और इसे आपको डाउनलोड नहीं करना चाहिए.

Hey WhatsApp एक चैटिंग ऐप है जो वॉट्सएप का एक फेक और खतरनाक वर्जन है. इस ऐप को लोग इसलिए डाउनलोड कर रहे हैं क्योंकि वॉट्सएप के ज्यादातर फीचर्स के साथ-साथ इसमें कई ऐसे फीचर्स भी दिए जा रहे हैं जो असल ऐप में फिलहाल नहीं है. आपको बता दें कि चंद फीचर्स के लालच में आकर डाउनलोड किया जा रहा ये ऐप एंड-टू-एंड इन्क्रिप्शन के साथ नहीं आता है. यही वजह है कि इसके जरिए हैकर्स आपके चैट्स और दूसरा जरूरी डेटा चुटकियों में चुरा सकते हैं और आपके डिटेल्स को एक्सेस कर सकते हैं.

बता दें कि इस ऐप को इतने लोग डाउनलोड कर रहे हैं और हैकर्स के जाल में फंस रहे हैं कि खुद वॉट्सएप के सीईओ, विल काठकार्ट ने भी यूजर्स को इस ऐप के खिलाफ सतर्क किया है. वॉट्सएप के सीईओ ने ट्विटर पर यह कहा है कि इस तरह के ऐप्स को वॉट्सएप ब्लॉक करने की कोशिश करता रहेगा लेकिन यूजर्स को भी सतर्क रहना होगा क्योंकि इस तरह के ऐप्स को डाउनलोड करना काफी खतरनाक साबित हो सकता है.

Do not download this app on your smartphone even by mistake, otherwise you may have to bear heavy losses

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *