फिर बढ़े घरेलू LPG गैस के दाम, 1000 के पार हुआ सिलेंडर
आम आदमी की जेब को एक बार फिर से झटका लगा है. तेल कंपनियों ने एक बार फिर से घरेलू LPG गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी कर दी है. देश में अब घरेलू गैस सिलेंडर 1000 रुपये के पार पहुंच गया है. वहीं घरेलू LPG के अलावा कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर भी महंगा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, आज घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 3 रुपये 50 पैसे बढ़े हैं. जिसके बाद देश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1000 के पार हो गया है. घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने के बाद आज से दिल्ली और मुंबई में 14.2 किलो घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दाम 1003 रुपये, कोलकाता में 1029 रुपये, चेन्नई में 1018.5 रुपये हो गया है.
घरेलू LPG के अलावा कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर भी 8 रुपये महंगा हुआ है. आज से 19 किलो वाला सिलेंडर दिल्ली में 2354 रुपये, कोलकाता में 2454 रुपये, मुंबई में 2306 रुपये और चेन्नई में 2507 रुपये का मिलेगा. बता दें कि बीते 7 मई को कमर्शियल गैस सिलेंडर 10 रुपये सस्ता हुआ था. गौरलतब है कि इससे पहले 7 मई को घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रुपये का इजाफा हुआ था. इसके बाद घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये तक पहुंच गई थी. वहीं इससे पहले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 102 रुपये की वृद्धि की घई थी.
इस साल LPG गैस सिलेंडर की कीमत में कई बार इजाफा हुआ है. 1 अप्रैल को 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर में 250 रुपये का इजाफा हुआ था. तब उसकी कीमत 2253 रुपये हो गई थी. इससे पहले कॉमर्शियल LPG की कीमत में 1 मार्च, 2022 को 105 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. यानी पिछले कई महीनों से गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी (LPG Price Hike) का जोरदार सिलिसला जारी है.
Domestic LPG gas prices increased again, cylinder exceeded 1000