Type to search

‘डोनाल्ड ट्रंप का हो रेप’

दुनिया देश राजनीति

‘डोनाल्ड ट्रंप का हो रेप’

actor
Share on:

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर विवादित ट्वीट करने वाली अमेरिकी एक्ट्रेस डेबरा मेसिंग एक विवाद में फंस गयी है। अब लोग उन्हें सोशल मीडिया पर निशाना बना रहे है। वैसे मेसिंग डेमोक्रेट समर्थक मानी जाती हैं। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने खुलकर जो बाइडेन का समर्थन किया था। अमेरिकी टीवी सीरीज ‘विल एंड ग्रेस’ स्टार डेबरा मेसिंग ने विवाद के बाद अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है, लेकिन उनकी आलोचना अब भी जारी है।

एक्ट्रेस डेबरा मेसिंग ने पिछले हफ्ते डोनाल्ड ट्रंप को निशाना बनाते हुए एक ट्वीट किया था। उनके अपने ट्वीट में लिखा था कि वो चाहती हैं कि ट्रंप जेल जाएं और वहां उनका यौन शोषण हो। मेसिंग ने डोनाल्ड ट्रंप को टैग करते हुए लिखा था, ‘आप एक डरे हुए, बेवकूफ, अयोग्य, लापरवाह, संकीर्ण सोच रखने वाले और अपराधी हैं’|

इसके बाद उन्होंने आगे लिखा, ‘मुझे उम्मीद है कि आप जेल में लंबे समय तक रहेंगे और कैदियों के सबसे लोकप्रिय प्रेमी बनेंगे’| मेसिंग के इस ट्वीट को लोगों ने आपत्तिजनक करार दिया। विवाद बढ़ता देख अभिनेत्री ने फ़ौरन अपनी ट्वीट डिलीट कर दी। अब उन्होंने एक दूसरा ट्वीट करके सफाई पेश की। उन्होंने लिखा, ‘मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि बलात्कार एक घृणित कृत्य और अपराध है। मेरा बस इतना कहना है कि ट्रंप ने हजारों लोगों की जिंदगी बर्बाद की है और अब वह खुद उसी स्थिति में आ गए हैं’|

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *