डबल झटका : दिल्ली में एच3एन2 के साथ बढ़े कोरोना के मामले
Share

दिल्ली में एच3एन2 के मामले बढ़ने के साथ कोरोना के केस फिर से बढ़ने लगे है। सोमवार को इस साल में पहली बार 10 से अधिक मामले सामने आए। संक्रमण दर भी तीन फीसदी से अधिक रही। डॉक्टरों की मानें तो अभी घबराने की जरूरत नहीं है। एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस मजबूत हुआ है, जिसके लक्षण कोरोना की तरह ही हैं। हालांकि, यह ज्यादा प्रभावी नहीं है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सोमवार को कोरोना के 13 नए मामले सामने आए। यह आंकड़ा इस साल में सबसे अधिक है। इससे पहले 29 दिसंबर को 11 मामले सामने आए थे। रविवार को दिल्ली में 401 लोगों की कोरोना जांच हुई, जिसमें 3.24 फीसदी लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।
वहीं 14 मरीजों को छुट्टी दी गई। राहत की बात है कि किसी मरीज की कोरोना के कारण कोई मौत नहीं हुई। दिल्ली में कोरोना के 38 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 20 मरीज घरों में जबकि पांच मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। इन पांच मरीजों में से दो मरीज आईसीयू पर जबकि एक ऑक्सीजन सपोर्ट पर है।
Double blow: Corona cases increased with H3N2 in Delhi