Type to search

LAC पर फौज और खतरनाक हथियार बढ़ा रहा ड्रैगन

दुनिया देश

LAC पर फौज और खतरनाक हथियार बढ़ा रहा ड्रैगन

Lac
Share on:

चीन की विस्तारवादी नीतियां उसके पड़ोसी देशों के लिए नासूर बन गई हैं. एशिया में वो अपने आपको सबसे ताकतवर तो मानता ही साथ अब उसकी नजरें दुनिया का मसीहा बनने की भी है. रूस-यूक्रेन युद्ध में जिस तरह वो बीच की कड़ी बनने के लिए बेकरार है उसको देखकर यही लगता है. भारत के साथ तनावपूर्व संबंधों के बीच कई दौर की हाई लेवल मीटिंग हो चुकी हैं. जिसमें ये तय किया गया कि दोनों देश अपनी-अपनी सेना को टकराव वाले पॉइंट से दूर करेंगी. मीटिंग के बाद चीन और भारत ने ऐसा किया भी मगर ड्रैगन फिर से अपनी हरकतें दोहराने लगा है. आर्मी चीफ मनोज पांडे ने फिर साफ किया कि चीन वापस से बॉर्डर पर अपनी फौज और खतरनाक हथियारों का जखीरा बढ़ा रहा है.

थल सेनाअध्यक्ष चीन का उदय और दुनिया के लिए इसके प्रभाव टॉपिक पर चर्चा कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने चीन से होने वाले खतरों से आगाह किया. चीन साइबर क्राइम करके अन्य देशों में जासूसी करना चाहता है. भारत में भी उसने पूरा इंतजाम कर रखा था. सरकार की नजर जब चीनी ऐप्स में गईं तो तुरंत इसको बैन कर दिया गया. ये एप्स भारतीयों का डेटा चीन को भेज रहे थे. आर्मी चीफ ने इस ओर भी इशारा किया.

उन्होंने बताया कि चीन दोबारा एलएसी पर अपनी फौज को बढ़ाता जा रहा है. अगर भारत कहीं पर भी कमजोर पड़ा तो ड्रैगन हावी होने की कोशिश कर सकता है. अरुणाचल के तवांग में पीएलए ने ऐसा करने की कोशिश भी की मगर भारत पहले से ही अलर्ट था. चीनी सैनिकों को इसका अंदाजा तक नहीं था कि भारत के बड़े हथियार यहां पर तैनात थे. सेनाअध्यक्ष मनोज पांडे ने कहा कि भारत और चीन के बीच कई बड़े समझौते हुए मगर इनका पालन नहीं होता. चीन आर्थिक पैंतरेबाजी कर दुनिया को ये दिखाने की कोशिश में जुटा हुआ है कि चीन लोगों को गरीबी से बाहर निकालने के लिए प्रयास कर रहा है.

रूस-यूक्रेन के बाद वैश्विक बदलाव हुए हैं. देशों के आंतरिक रिश्तों पर असर पड़ा है. आर्मी चीफ ने इस ओर भी इशारा किया. पिछले हफ्ते चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग रूस यात्रा से लौटे हैं. इस दौरान पुतिन और जिनपिंग ने कई मुद्दों पर बातचीत की. दोनों नेताओं ने कहा कि जी20 समिट में युद्ध का मसला नहीं उठना चाहिए. जिनपिंग ने शांति के 12 पॉइंट बताए थे. पुतिन ने कहा था कि अगर यूक्रेन इन बातों को मान जाए तो युद्ध शांत हो जाएगा. लेकिन लगता नहीं है कि ऐसा होगा. मनोज पांडे ने कहा कि भारत हर मोर्चे पर तैयार है. किसी भी स्थिति में चीन को उसके नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं होने देंगे.

Dragon increasing army and dangerous weapons on LAC

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *