जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर, दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर से सुबह-सुबह एनकाउंटर की खबर सामने आई है। जिसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। यह मुठभेड़ जम्मू और कश्मीर के नगरोटा इलाके में आज सुबह करीब 5 बजे हुई। जिसके बाद पुरे परिसर में आफरा-तफरी मच गयी। जानकारी के मुताबिक, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगरोटा के बान इलाके में टोल प्लाजा के पास सुबह 5 बजे से गोलाबारी शुरू हो गई।
जम्मू के जिला पुलिस प्रमुख एसएसपी श्रीधर पाटिल के मुताबिक, करीब 5 बजे कुछ आतंकवादियों ने नगरोटा इलाके में बान टोल प्लाजा के पास सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं। वे एक गाड़ी में छिपे हुए थे। सुरक्षा कारणों से पुलिस ने नगरोटा का नेशनल हाईवे बंद कर दिया है। इस ऑपरेशन में CRPF और SOG शामिल है। सर्च ऑप्रेशन चलाया जा रहा है।