Amway पर ED की बड़ी कार्रवाई, 757 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति पर कुर्क
Share

मुंबई – प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एमवे इंडिया एंटरप्राइज प्राइवेट लिमिटेड की 757 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति कुर्क कर ली है। ईडी ने एमवे के 36 अलग-अलग खातों से 411.83 करोड़ रुपये की अचल और चल संपत्ति और 345.94 करोड़ रुपये के बैंक बैलेंस को अस्थायी रूप से कुर्क किया है।
एमवे इंडिया एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर मल्टी लेवल मार्केटिंग स्कैम (Multi-Level Marketing Scam) चलाने का आरोप है। कुर्क की गई संपत्तियों में डिंडीगुल जिले, तमिलनाडु में एमवे की भूमि और फैक्टरी, प्लांट और मशीनरी, वाहन, बैंक अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट शामिल हैं। ईडी द्वारा की गई मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) जांच में खुलासा हुआ कि एमवे डायरेक्ट सेलिंग मल्टी-लेवल मार्केटिंग नेटवर्क की आड़ में पिरामिड फ्रॉड चला रहा है।
यह देखा गया है कि बाजार में उपलब्ध प्रतिष्ठित निर्माताओं के वैकल्पिक लोकप्रिय उत्पादों की तुलना में एमवे द्वारा पेश किए जाने वाले ज्यादातर प्रोडक्ट्स की कीमतें काफी ज्यादा हैं।
ED action on Amway, attachment of assets worth more than 757 crores