Type to search

ईडी ने सत्येंद्र जैन की पत्नी को जारी किया समन

जरुर पढ़ें देश राजनीति

ईडी ने सत्येंद्र जैन की पत्नी को जारी किया समन

Share

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैने की मुश्किलें खत्म होती नहीं दिख रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने एक बार फिर सत्येंद्र जैन को घेरने के लिए उनकी पत्नी पूनम जैने को समन भेज पूछताछ के लिए तलब किया है. जानकारी के अनुसार ये पूछताछ ईडी के दिल्ली स्थित मुख्यालय पर अगले सप्ताह ही होगी.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले ईडी ने सत्येंद्र जैन के करीबी माने जाने वाले उद्योगपति वैभव जैन और अंकुश जैन को भी गिरफ्तार किया था. दोनों से मामले में पूछताछ की जा रही है जिससे इस मामले की गुत्‍थी सुलझ सके. इस मामले में जब 6 जून को छापेमारी की गई थी, तब ईडी ने कुल 2.35 करोड़ रुपये और करीब 133 सोने के सिक्के जब्त किए थे. वहीं इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने सत्येंद्र जैन को बड़ी राहत भी दी थी. कोर्ट ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को मंत्रिमंडल से हटाए जाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया था.

याचिका में कहा गया है कि हिरासत में जैन अभी भी एक कैबिनेट मंत्री के भत्तों और विशेषाधिकारों का आनंद ले रहे हैं. जबकि उन पर धनशोध मामले में गंभीर आरोप हैं, जिसके लिए कड़ी सजा दी जा सकती है. सत्येंद्र जैन कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले कई दिनों से न्यायिक हिरासत में हैं. ईडी ने 57 वर्षीय सत्येंद्र जैन को कथित धनशोधन मामले में 30 मई को धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था.

ED summons Satyendra Jain’s wife

Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *