Type to search

सपा नेता आजम खान के बेटे-पत्नी से ED करेगी पूछताछ : सूत्र

जरुर पढ़ें देश राजनीति

सपा नेता आजम खान के बेटे-पत्नी से ED करेगी पूछताछ : सूत्र

Share on:

समाजवादी पार्टी नेता और रामपुर से सपा विधायक पर अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी के मामले में ईडी ने आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को तलब किया है. ईडी के सूत्रों की माने तो आजम खान की बेटी और पत्नी को 15 जुलाई से पहले अलग-अलग तारीख में राजधानी लखनऊ के ईडी के जोनल मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है.

इससे पहले आजम खान के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था, जिसको लेकर अब ईडी ने कार्रवाई तेज कर दी है. ईडी की 2 सदस्यीय टीम सीतापुर जेल में आजम खान से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की थी. जौहर यूनिवर्सिटी के नाम पर फंड जुटाने और ट्रांसफर किये गए रुपए को लेकर पूछताछ करेगी. जौहर यूनिवर्सिटी मामले में आजम के खिलाफ ईडी ने एक अगस्त 2019 को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया था. रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी के मामले में ईडी ने आजम की पत्नी तंजीन फातिमा और पुत्र अब्दुल्ला आजम को समन देकर पूछताछ के लिए तलब किया है.

उनसे जौहर यूनिवर्सिटी के निर्माण को लेकर बड़े पैमाने पर हुए फंड़ ट्रांसफर के साथ आजम के खिलाफ दर्ज किए गये आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी गहन पूछताछ की जानी है. इसके अलावा आजम से जमीन खरीद-फरोख्त के मामले में पूछताछ की थी , जिससे आजम खान की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. हाल ही में आजम खान जेल से पैरोल पर छूटे हैं.


ED will interrogate SP leader Azam Khan’s son-wife: Sources

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *