एकनाथ शिंदे बनेंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री
Share

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने बताया कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए सीएम बनेंगे. अब से कुछ देर पहले ही फडणवीस ने इस बात का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी इस सरकार में एकनाथ शिंदे का समर्थन करने वाली है.
देवेंद्र फडणवीस ने इशारों में महा विकास अघाडी के एक मंत्री पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनका दाऊद से कनेक्शन सामने आया था, लेकिन फिर भी उद्धव ठाकरे ने उन्हें पद से हटाना ठीक नहीं समझा. बाला साहेब तो हमेशा से ही दाऊद के खिलाफ थे. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बाला साहेब ठाकरे हमेशा से ही एनसीपी और कांग्रेस के खिलाफ रहे थे. वे कभी भी उनके साथ सरकार नहीं बनाते. लेकिन उद्धव ठाकरे ने शिवसेना की विचारधारा के खिलाफ जाकर उन दोनों दलों से हाथ मिलाया और सरकार बनाई.
Eknath Shinde will be the new Chief Minister of Maharashtra