Elon Musk ने दुनिया के सामने पीयूष गोयल से मांगी माफी

दुनिया के सबसे अमीर शख्सियतों में से एक एलन मस्क अपने रवैये और बर्ताव के लिए अक्सर आलोचना का शिकार हो जाते हैं. लेकिन, कई मौकों पर मस्क को उनकी गलतियां भारी पड़ी हैं. इसी कड़ी में एलन मस्क ने भारत के केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से माफी मांगी है. हालांकि, ऐसा क्या हुआ कि एलन मस्क को पीयूष गोयल से माफी मांगने की जरुरत पड़ गई. आइये आपको बताते हैं इसके पीछे क्या वजह रही.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल अमेरिका के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कैलिफोर्निया के फ्रेमोंट में अमेरिका की इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल कंपनी टेस्ला की विनिर्माण यूनिट का दौरा किया. ऐसे समय में एलन मस्क वहां नहीं पहुंच पाएं, लेकिन ट्वीट कर इसके लिए माफी मांगी. एलन मस्क ने X पर पीयूष गोयल की पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा, “पीयूष गोयल का फ्रेमोंट प्लांट का दौरा करना सम्मान की बात है. आज मैं कैलिफोर्नियां नहीं पहुंच पाया इसके लिए माफी मांगता हूं, लेकिन भविष्य में आपसे मिलने की इच्छा रखता हूं.”
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कैलिफोर्निया के फ्रेमोंट में टेस्ला की विनिर्माण इकाई का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कंपनी भारत से अपने व्हीकल कंपोनेंट्स के लिए इंपोर्ट को दोगुना करेगी. पीयूष गोयल ने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रतिभाशाली भारतीय इंजीनियर तथा फाइनेंस प्रोफेशनल्स को टेस्ला में सीनियर पोस्ट पर काम करते हुए देख अच्छा लगा. मोटर व्हीकल के क्षेत्र में बदलाव के लिए टेस्ला के योगदान को देखकर बेहद खुशी हुई. अपने ट्वीट में उन्होंने इस प्लांट के दौरे के समय एलन मस्क की नामौजूदगी पर अफसोस जताया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
दरअसल सरकार, भारत में टेस्ला को इंपोर्ट ड्यूटी में रियायत देने का विचार कर रही है. एलन मस्क ने भारत में टेस्ला की एंट्री की बात कही थी लेकिन इंपोर्ट ड्यूटी ज्यादा होने पर चिंता जताई थी. भारत सरकार, देश में टेस्ला को इंपोर्ट ड्यूटी में रियायत देने पर विचार कर रहा है. इससे पहले एलन मस्क ने इस साल जून में न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी. जिसमें मस्क ने कहा था कि 2024 में उनकी भारत आने की योजना है.
Elon Musk apologized to Piyush Goyal in front of the world